तूफान मेल न्यूज,आनी:- राजकीय महाविद्यालय आनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के “सप्त दिवसीय विशिष्ट शिविर” का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस शिविर में 50 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें 32 लड़कियां और 18 लड़के स्वयंसेवी शामिल हैं। यह विशिष्ट शिविर 26 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक चलेगा। इस विशिष्ट शिविर के शुभारंभ पर राजकीय महाविद्यालय आनी की प्राचार्या डाॅक्टर अनीता शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्या महोदया ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर विजय कुमार द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के मुख्य अतिथि. शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग का अभिनंदन किया गया तथा सप्त दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डाॅक्टर अनिता शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर नरेंद्र पॉल . डाॅक्टर संगीता नेगी . प्रोफ़ेसर धर्म कीर्ति नेगी. प्रोफेसर अनिल कश्यप. प्रोफेसर विनोद कुमार. प्रोफेसर अशोक कुमार. प्रोफेसर रोहित कटोच. प्रोफ़ेसर पम्पी घामटा. प्रोफ़ेसर पुष्पा गुलेरिया . पिंगला देवी . राष्ट्रीय सेवा योजना की सह कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सीमा वर्मा उपस्थित रहे। शिविर के पहले दिन के अकैडमिक सत्र के अंतर्गत करियर गाइडेंस विषय पर रिसोर्स पर्सन प्रोबेशनरी नायब तहसीलदार प्रतीक ठाकुर ने सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन भी किया।