Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
स्थानीय कारीगरों ने दिखाया काष्ठ कला का बेजोड़ और शानदार नमूना
दर्शन को उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, सभी को परोसा गया भंडारा
नोहांडा कोठी के गड़पति देवता चौरासी सिद्ध जी महाराज 25 दिनों तक विशेष रूप से रहे उपस्थित्त
तूफान मेल न्यूज,तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैनी में तीन कोठी की आराध्य देवी माता गाड़ा दुर्गा के नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रविवार देर रात को संपन्न हो गया है। गत दो दिनों से गुशैनी में हजारों श्रद्धालुओं और भक्तजनों का दर्शन के लिए हजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर पर प्रबंधन कमेटी द्वारा सभी भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।
नोहांडा कोठी के गड़पति देवता चौरासी सिद्ध जी महाराज लगातार 25 दिनों तक अपने कारकूनों सहित गुशैनी में उपस्थित रहे। तीन कोठी हारियानो के सहयोग से स्थानीय कारीगरों द्वारा मन्दिर निर्माण में काष्ठ कला का बेजोड़ और शानदार नमूना पेश किया गया है।
गड़पति देवता चौरासी सिद्ध के कारदार दिले राम, मेहता बुध राम, तीर्थी पदम सिंह, गुर घनश्याम, तीर्थी रामकृष्ण, भण्डारी हेत राम और लोभू राम मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मन्दिर के मूल ढांचे के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई मात्र बाहरी निर्माण हुआ है जो 25 दिनों के बाद सोमवार को इस मन्दिर का निर्माण कार्य और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया है।