तुफान मेल न्युज, कुल्लू।।
जिला कुल्लू में पतलीकूहल के साथ लगते बशकोला गांव में एक अग्निकांड पेश आया है। जहां एक तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल आग की भेंट चढ़ गई। हालांकि गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पीड़ित चुनी लाल पुत्र हीरा लाल को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:40 बजे यह अग्निकांड पेश आया है। तीन मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। इससे ऊपरी मंजिल में बने तीन कमरे और छत जलकर राख हो गई। अग्निकांड की खबर लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया और आग को फैलने से बचाया। दमकल चौकी पतलीकूहल के प्रभारी राज कुमार शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में पीड़ित को 15 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।