तूफान मेल न्यूज, किरतपुर।
किरतपुर-मनाली फोरलेन को जोड़ने वाली देऊट-खोतीनाला टनल के दोनों छोर मिलने के बाद सुरंग का 60 मीटर हिस्सा अचानक धंस गया है। जिस कारण निर्माण कार्य में जूटे मजदूरों में हड़कंप मच गया है। टनल के अचानक धंसने से एफकांन कंपनी के लगभग 100 मजदूर बाल-बाल बचे हैं। फोरलेन की टनल धंसने के दौरान सुंरग के भीतर लगभग 100 मजदूर कार्य कर रहे थे । गनीमत यह रही की टनल के धंसने से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है जबकि सुंरग के भीतर काम करना अभी भी खतरे से खाली नहीं है। सुरंग के धंसने से जहां एफकांन कंपनी में हड़कंप मच गया है वहीं टनल के अंदर कार्य कर रहे सैकड़ों मजदूर अपने आप को असुरक्षित मान रहे हैं । जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय करीब 100 मजदूर टनल के अंदर काम करने में जुटे थे। टनल में बड़ा धमाका होने की आवाज सुनकर मजदूर सुरक्षित जगह की ओर भागे। टनल का 60 मीटर हिस्सा धंसने का पता चलते ही मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई है और मजदूर भाग कर सुरक्षित जगह की ओर भागे है । टनल में भारी भूस्खलन को रोकने के लिए कंपनी की ओर से पुरजोर प्रयास किया जा रहा है लेकिन देऊट-खोतीनाला टनल लगातार धंस रही है और कंपनी के सारे प्रयास विफल हुए हैं । हालांकि एफकांन कंपनी द्वारा हाल ही में टनल के दोनों छोर को आपस में मिलाया है लेकिन अचानक टनल के धंसने से कंपनी की धडकनें तेज हो गई है। किरतपुर-मनाली को जोड़ने बाली टी फोर जीरो वन पी वन और टी फोर जीरो टू पी टू के दोनों छोर हाल ही में आपस में जुड़ गए हैं।
किरतपुर मनाली फोरलेन टनल धंसी 100 मजदूर बाल-बाल बचे, टनल के दोनों छोर मिलने के वाद देऊ-खोतीनाल टनल के बीचों बीच भारी भूस्खलन, टनल का 60 मीटर हिस्सा धंसा
