आईटीबीपी के जवानों के गार्ड ऑफ ऑनर दे कर किया सम्मान
जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत टील के गांव बच्छूट से संबंध रखता था जवान
युवा सैनिक का उत्तराखंड के जिला चमोली के गौचर में बीते बुधवार को हुआ था निधन
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत टील के गांव बच्छूट गांव के युवा सैनिक का अकस्मात निधन बीते बुधवार को उत्तराखंड उत्तराखंड के जिला चमोली के गोचर में हुआ था जिनका आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बछूट में पूरी राजकीय समान के साथ itbp की जवानों की मौजूदगी में किया गया बताते चले की बताते चले की सैनिक हेम राज चौहान पुत्र स्वर्गय जय सिंह चौहान इस समय उत्तराखंड के चमोली जिले के गोचर आईटीबीपी बटालियन में बतौर सैनिक 2005 से कार्यरत था ।

बीते बुधवार दोपहर के समय अचानक बीमार होने के कारण उन की मृत्यु हो गई ।युवा सैनिक के शव लेने के लिए परिवार के सदस्य उत्तराखंड गए थे आज शुक्रवार को सैनिक हेम राज शव जब उन के गांव पहुंचा तो सभी की आंखें दम हो गई वही वीर तुम अमर रहो के नारों से पूरा गांव गूंज उठा उनके साथ आए आईटीबीपी के जवानों द्वारा उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया वह उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को निभाया गया ।
अंतिम संस्कार के समय तहसीलदार बंजारा रमेश कुमार बंजारा थाना की टीम सहित सैकड़ो लोगों ने सैनिक हेमराज को अंतिम विदाई दी
बताते चले की बताते चलें कि हेमराज के पिता स्वर्गीय जय सिंह चौहान भी को के पद पर आइटीबीपी में तैनात थे वह सेवानिवृत हो चुके थे जिनका काफी समय पहले निधन हो गया है हेमराज अपने पीछे बड़े भाई सहित माता वह पत्नी एक बेटी को छोड़कर इस संसार को अलविदा कह कर चला गया ।