तूफान मेल न्यूज,कांगड़ा। जिला कांगड़ा के बैजनाथ में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां एक टैक्सी की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान ऋषि पुत्र संजय कुमार निवासी बंडियां, तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता यहां महाकाल में दुकान करते हैं और वह पूर्व में बंडियां ग्राम पंचायत के प्रधान भी रह चुके हैं।
बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक सवारी को छोड़कर चौबीन से बैजनाथ की ओर आ रहा था। इसी दौरान ऋषि अचानक ही सड़क पर आया। जिससे वह टैक्सी की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ऋषि को घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल बैजनाथ ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बैजनाथ डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम को जांच के लिए भेजा गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
गाड़ी की चपेट में आने से 17 वर्ष के युवक की मौत
