तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कांग्रेस जिला कुल्लू के अध्यक्ष सेसराम आजाद ने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कुल्लू जिला को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडी ससंदीय क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है और यहां से सुंदर सिंह ठाकुर दो बार विधायक बने हैं। ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहली बार मंडी,कुल्लू व लाहुल-स्पीति से कोई मंत्री नहीं है इसलिए क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक सीएम से होनी है। इस दौरान वे इस मांग को प्रमुखता से उठाएंगे
कुल्लू जिला को भी दी जाए मंत्रिमंडल में तरजीह:सेसराम आजाद
