तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। सूत्रधार कला संगम द्वारा पिछले 12 वर्षो से इस घाटी की बाल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने, अपनी संस्कृति से जोड़ने व उनकी शक्ति का प्रयोग सृजनात्मक कार्यों में करने के लिए “सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स” नाम से नृत्य की कार्यशाला निरंतर आयोजित की जा रही है, ताकि इस घाटी के बच्चे दुर्व्यसनों से बचे रहे तथा वो अपनी संस्कृति से जुड़ाव महसूस करें। इसी कड़ी में इस वर्ष भी संस्था द्वारा एक भव्य 40 दिवसीय नृत्य कार्यशाला “सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-12” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ 28 दिसम्बर 2023 वीरवार को माननीय उपायुक्त महोदय कुल्लू के करकमलों द्वारा सायं 4 बजे सूत्रधार भवन के सभागार में किया जायेगा। संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यशाला में 4 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के सभी बच्चे भाग ले सकेंगे। इस कार्यशाला का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक रहेगा, जबकि प्रत्येक शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। इस कार्यशाला में आधुनिक नृत्य के अंतर्गत आने वाली विभिन्न नृत्य शैलियाँ बॉलीवुड, हिप-हॉप, कन्टेम्परेरी, सालसा तथा फ्री स्टाइल आदि बच्चों को सिखाई जाएगी। इस डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-12 कार्यशाला में भाग लेने हेतु सूत्रधार भवन के कार्यालय में प्रवेश आरम्भ हो चुके है जिसकी अधिक जानकारी हेतु प्रबन्धक उत्तम चन्द 7018280787 व सह प्रबन्धक यमन शर्मा 7018436773 से सम्पर्क कर सकते है। इस नृत्य कार्यशाला का समापन 04 फरवरी 2024 को “ग्रैंड फिनाले” के रूप में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम के रूप में किया जायेगा।
40 दिवसीय नृत्य कार्यशाला “सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-12” का आयोजन 28 से, डीसी करेंगें शुभारंभ
