तूफान मेल न्यूज,ऊना।
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक बड़ी घटना घटी और गनीमत यह रही कि इस घटना में सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं। यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूली बच्चों से भरे टेंपो ट्रैवलर ने अचानक आग पकड़ ली। इस दौरान किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ सभी बच्चे अपनी-अपनी जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकल आए।
वहीं, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया अन्यथा कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता था। हालांकि टेंपो ट्रैवलर में आग किन कारणों से लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह स्कूली बच्चे टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर माउंट कार्मल स्कूल जा रहे थे कि जिला मुख्यालय के साथ लगते नंगल रोड़ पर रक्कड़ कॉलोनी में पहुंचते ही वाहन से धुआं निकलने लगा।
देखते ही देखते टेंपो ट्रैवलर में आग की लपटे उठने लगी जिससे अंदर मौजूद बच्चे बुरी तरह से सहम गए। इसके बाद सभी बच्चों को कड़ी मशक्क़त कर टेंपो ट्रैवलर से बाहर निकाला गया और अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।