तूफान मेल न्यूज,बंजार। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है जहां गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
पोस्टमार्टम करवाने के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसा देर रात को जिला कुल्लू के बंजार के जिभी-गाड़ागुशैणी मार्ग स्थित बाहू मोड के पास पेश आया है। मोहनी गांव के भाषा अध्यापक टेक चंद व गेवे राम गाडी में सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में लुढक गई।
हादसे में दोनों बुरी तरह से जख्मी हुए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा तो पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर देखा तो गाड़ी सवार दो लोग मृत अवस्था में पड़े हुए थे।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
खाई में गिरी गाड़ी,अध्यापक सहित दो की मौत
