तूफान मेल न्यूज,शिमला। शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर बोलोरो गाड़ी के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पिंदर सिंह (43) पुत्र स्वर्गीय सुंदर सिंह निवासी गांव छनडेरा व डाकखाना पांगणा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिंदर बोलेरो गाड़ी (एचपी 31ए-9895) लेकर पांगणा से शिमला के लिए निकला था। लेकिन इसी बीच शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर कलंगार के समीप बोलेरो खाई में जा गिरी। हादसे में चालक बुरी तरह से जख्मी हुआ और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।