चड़ियारी चचोगा सड़क का कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग उठाई
तूफान मेल न्यूज,मनाली। चचोगा पंचायत की प्रधान दीक्षा नेगी और वशिष्ठ पंचायत के उप प्रधान देवराज ठाकुर की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ से मिला ।
प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान चढ़ियारी चचोगा सड़क का कार्य जल्द शुरू करने का आग्रह किया जिस पर भुवनेश्वर गौड़ ने तुरंत लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को सड़क का कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए । गौड़ ने कहा कि जल्द ही सड़क का कार्य आरंभ किया जाएगा और 31 मार्च से पहले सड़क को चचोगा तक पहुंचाया जाएगा जिससे चड़ियारी , मथियाना, धाराणु, चचोगा के सैंकड़ों लोगो को सड़क का लाभ मिलेगा । कहाकि वह झूठे भाषण बाजी मैं विश्वास नहीं रखते हैं वह जमीन से जोड़कर लोगों के कार्य और मनाली विधानसभा का विकास करने के लिए मनाली की जनता ने चुनकर विधायक बनाया है और रातदिन मनाली विधानसभा के विकास के लिए कार्य राजनीति से ऊपर उठकर एक समान विकास बिना किसी भेदभाव के कर रहे हैं । जिसके लिए मनाली की जनता अपना पूरा विश्वास और साथ उन्हें दे रही है। कहाकी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मनाली के विकास के लिए स्वयं उनसे चर्चा करते हैं और यही कारण है मुख्यमंत्री बनते सुक्खू ने अपना पहला दौरा मनाली का किया और विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया तथा प्रत्येक महिलामंडलों को विंटर कार्निवाल मैं 20-20 हजार देने कर नई सरकार और नव वर्ष का तोफा दिया प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान वशिष्ठ पंचायत के पूर्व उप प्रधान धर्म चंद, चंद्रसेन ठाकुर, चचोगा पंचायत के उप प्रधान दिनेश नेगी वशिष्ठ पंचायत के मथियां बाड़ पांच सहित दोनो पंचायत के दर्जनों लोग भी विधायक से भेंट की।