तूफान मेल न्यूज,सैंज।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कुल्लू की सैंज घाटी के बनोगी पटहिला गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। सुबह सबेरे भयंकर आग लगने से गांव में अफरातफरी का माहौल मचा। इस घटना में 10 मकान जलकर राख हो गए हैं जबकि 5 मकान क्षतिग्रस्त हुए। वहीं देवता पझारी का मंदिर भी जल गया है। जबकि देवता के रथ को बचा लिया गया है। सुवह जब आग लगी तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते 10 मकान धू-धू कर जले। इस घटना से 15 परिवार नीली छतरी के नीचे आ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार के अध्यक्ष तेजा ठाकुर तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभावित परिवारों को 25000-25000 फौरी राहत के रूप में दिए हैं और एक -एक टेंट और तिरपाल देने की घोषणा की l