तूफान मेल न्यूज,चंबा।
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला सामने आया है। अजय कुमार (20) पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव छौ डाकघर सरोल घर से यह कहकर निकला था कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहा है लेकिन वापस नहीं लौटा।
इसी बीच किसी ने युवक को सड़क के साथ ढांक में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। वही परिजनों ने इस हत्या का करार देते हुए पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई होगी।
ढांक में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
