सरकार ने 365 दिनों में 365 निर्णय लिए जो अपने आप में ऐतिहासिक:राजीव किमटा

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। हिमाचल सरकार ने 365 दिनों में 365 निर्णय लिए हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय हैं। यह बात कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो दस गारंटियों का वादा किया था सरकार उस ओर अग्रसर है। सरकार ने सबसे पहले ओपीएस बहाल कर अपनी पहली गारंटी पूरी की। उसके बाद युवाओं के लिए 680 करोड़ रूपए का स्टार्ट अप फंड से युवाओं को रोजगार कमाने के अवसर प्रदान करवाए। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट स्कूल जिसमें पहली कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वहीं चौथी गारंटी महिलाओं के लिए 1500 ₹ की शुरुआत ऐतिहासिक निर्णय हैं। यह गारंटी लाहुल- स्पीति जिले से चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से दो रुपए के हिसाब से गोबर खरीदने का कार्य शुरू होगा वहीं बिडो महिलाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा सरकार देगी यह निर्णय भी सराहनीय है। इसके अतिरिक्त एक लाख 67 हजार महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1200 से 1500 कर दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो बोलती है वोह करती भी है। लेकिन विपक्ष को यह काम रास नहीं आ रहे हैं इसलिए उछलकूद कर रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी घोषणाएं पूर्ण होगी जो कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में की है। उन्होंने कहा कि यही व्यवस्था परिवर्तन है और कुछ वर्षों में हिमाचल प्रदेश अपने पांव पर आर्थिक रूप से खड़ा होगा यही कांग्रेस सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!