मुख्यातिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा
बोले मेलों के आयोजन से प्राचीन संस्कृति को मिल रहा बढ़ावा
तूफान मेल न्यूज,आनी
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आनी खंड की ग्राम पंचायत लझेरी के गांव कोट में आराध्य देवता शेषनाग के पावन सानिध्य में मनाया जाने वाला प्राचीन दो दिवसीय बुढ़ी दीवाली मेला बुधबार को धूमधाम से संपन्न हो गया। मेले का उद्धघाटन स्थानीय विधायक लोकेन्द्र कुमार ने किया जबकि इसका समापन समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने किया। युवक मंडल कोट के प्रधान संजीव संजू ठाकुर ने कहा कि बुढ़ी दीवाली मेला हर वर्ष देवता के सानिध्य मे मनाया जाता है। मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। लोकनृत्य उत्सव मे खनाग. लझेरी. बटाला पंचायत के विभिन्न गांव की महिला मंडलों ने भाग लिया। जिसमें सबसे बेहतरीन लोकनृत्य महिला मंडल कोट और महिला मंडल रोपा तथा बगतोरी का रहा। मुख्यातिथि समाज सेवी घनश्याम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। घनश्याम शर्मा ने मेले मे आई जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान है और इनके आयोजन से हमारी प्राचीन लोक व देव संस्कृति को बल मिला है। मेले में महिलाओं की भव्य नाटी नृत्य ने लोक संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरते हुए. सभी का मन मोहा।इस अवसर पर मुख्यतिथि घनश्याम शर्मा के साथ लीला चंद शर्मा.जगदीश शर्मा.उप प्रधान बटाला मेला कमेटी प्रधान संजू ठाकुर.पूर्व प्रधान बेली राम ठाकु तथा .देवता कोट भझारी के कारदार भागे राम राणा सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।