तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर।हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में आधी रात को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां गाड़ी के खेत में गिरने से चालक की मौत हो गई। हालांकि घटना देर रात की बताई जा रही है लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी सुबह तब मिली जब कुछ ग्रामीणों ने खेत में गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। इसके साथ ही पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। हादसा बिलासपुर जिले में पुलिस थाना घुमारवीं के तहत ग्राम पंचायत तयून खास के गुग्गा घाट कस्बे के पास पेश आया है।
हरलोग में ढाबा चलाने वाला सुभाष चंद्र (40) पुत्र प्रेमलाल निवासी गांव तयून खास गाडी में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान गुग्गा घाट के पास गाडी सड़क से लुढ़ककर 300 फीट नीचे खेतों में जा गिरी। हादसा इतना दर्दनाक था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीँ, सुबह के वक्त जब लोगों ने गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन जिस जगह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई वहां पर कोई भी नहीं था।
जिसके बाद पुलिस ने आसपास तलाश की तो घटनास्थल से तकरीबन कुछ दूरी पर चालक का शव बरामद हुआ। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।