तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। बंजार क्षेत्र की कोटला पंचायत से संबध रखने बाले कांग्रेस युवा नेता को 20 सूत्रीय कार्यक्रम कुल्लू जिला का सदस्य बनाया गया है। खेमचंद इससे पहले कोटला पंचायत के प्रधान रहे हैं और वर्तमान में बंजार कांग्रेस के उपाध्यक्ष है। जबकि सराज विधानसभा के प्रभारी भी रहे हैं। खेमचंद ने सभी कांग्रेस नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर खरा उतरने की भरसक कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने सबसे पहले ओपीएस बहाल कर अपनी पहली गारंटी पूरी की। उसके बाद युवाओं के लिए 680 करोड़ रूपए का स्टार्ट अप फंड से युवाओं को रोजगार कमाने के अवसर प्रदान करवाए। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट स्कूल जिसमें पहली कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वहीं चौथी गारंटी महिलाओं के लिए 1500 ₹ की शुरुआत ऐतिहासिक निर्णय हैं। यह गारंटी लाहुल- स्पीति जिले से चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से दो रुपए के हिसाब से गोबर खरीदने का कार्य शुरू होगा वहीं बिडो महिलाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा सरकार देगी यह निर्णय भी सराहनीय है।
खेमचंद बने 20 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य
