तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखो वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ज़िला मुख्याल के साथ लगते शमशी में सशस्त्र सीमा बल द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। 526 प्रशिक्षु आज अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की अलग -अलग सीमा पर अपनी अपनी सेवाएं देगें। एक वर्ष की कठोर ट्रेनिग के साथ यह जवान देश की सेवा के लिए तैयार हो गए हैं। इन जवानों में देशभक्ति कूट-कूट कर भरी गई और हर परिस्थिति से जूझने को तैयार किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षित यह जवान देश की विभिन्न सीमाओं पर तैनात होकर देश की रक्षा करेंगें। मुकेश कुमार उप निरीक्षक एसएसबी ने जवानों की सलामी ली। इसके पश्चात अमित कुमार महानिरीक्षक एसएसबी ने जवानों की सलामी ली। वे इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया।इस अवसर पर सभी जवानों को देश सेवा की शपत दिलाई और इन जवानों ने देश सेवा में पहला कदम रखा। 14 राज्यों के 526 इन जवानों ने विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण लिया जिसमें शस्त्र चलाना,गुरिल्ला बार सहित कई प्रशिक्षण शामिल है। इस अवसर पर नव आरक्षी पवन कुमार को बेस्ट आवार्ड से नवाजा गया। फिजिकल बेस्ट आवार्ड सुर्यवंशी शुभम को मिला। ड्रिल में चार्ज जोसेफ को बेस्ट आवार्ड मिला। पवन कुमार को ओबर ऑल वेस्ट पुरस्कार से नवाजा गया। बेस्ट प्रशिक्षु आवार्ड मुख्य आरक्षी गितानन्द को मिला। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने नव आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी व गर्व है कि आप लोगों ने कड़ा प्रशिक्षण लेकर देश सेवा के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों को बधाई दी कि उनके पुत्र आज पास आउट होकर राष्ट्र सुरक्षा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें सिर्फ सीमा पार से ही खतरा नहीं बल्कि आंतरिक रूप से भी नक्सलवाद जेसी चुनोतियों से खतरा है। इसलिए हमें आतंकवाद के साथ आंतरिक देश सेवा में अतिरिक्त चौकन्ना रहना पड़ेगा और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप देश सेवा में नहीं चुकेंगें।