Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
देश में इस यात्रा के माध्यम से लाखो लोगो को मिला लाभ
कुल्लू विधानसभा में भी इस यात्रा को लेकर लोगो में उत्साह
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगो को मौके पर लाभ देने के लिए इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव गांव में लोगो को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवम पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और प्रदेश बीजेपी मीडिया सह प्रभारी अमित सूद का कहना है कि कुल्लू विधानसभा के हर गांव में भी इस यात्रा का आयोजन किया गया और इस यात्रा के लिए ग्रामीण इलाको में लोगो में काफी उत्साह भी है। उन्होंने बताया कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को केंद्र की बीजेपी सरकार की किसी न किसी योजना का जरूर लाभ मिला है। जब ये लाभ गरीब जनता को मिलता है तो इससे उन लोगो में एक विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही उन लोगो में जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर और मीडिया सह प्रभारी अमित ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जब कुल्लू विधानसभा के कई ग्रामीण इलाको में पहुंची तो बुजुर्गों सहित समाज के सभी वर्ग ने इसका स्वागत किया और आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है। इसके अलावा जो अब तक केंद्र सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए। उन्हें भी जोड़ने का काम इस यात्रा में किया गया। उन्होंने बताया कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के बाद देश में लगभग एक लाख नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है और इस यात्रा के दौरान मौके पर ही 35 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी दिए गए हैं। इस दौरान पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला कुल्लू बीजेपी अध्यक्ष अरविंद चंदेल, प्रदेश महिला मोर्चा सचिव मनीषा सूद, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष तरुण विमल, जिला मीडिया प्रभारी श्याम कुल्लुवि, जिला बीजेपी प्रवक्ता रूक्मणी जोशी, कुल्लू बीजेपी मंडल अध्यक्ष ठाकर चन्द, उपाध्यक्ष दुर्गा ठाकुर, कुल्लू मंडल बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष दिग्विजय आनंद भी उपस्थित रहे।