तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जल्लुग्रां व्यावसायिक दूरसंचार के 10+1 और 10+2 के छात्रों को ऑन जॉब ट्रैनिंग (ओजेटी) के तहत जोशी इन्फोसिस कुल्लू रामशिला में ऑप्टिकल फाइबर स्प्लिसिंग में व्यावहारिक प्रशिक्षण मिला।
जोशी इन्फोसिस में प्रशिक्षण लिया जिसमें जल्लुग्रान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के व्यावसायिक समन्वयक मोहन मेहरा

व्याख्याता (रसायन विज्ञान) या व्यावसायिक प्रशिक्षक पंकज वर्मा प्रशिक्षक और निशा कुमारी व्याख्याता (अंग्रेजी) इस प्रशिक्षण और जानकारी में शामिल हैं
जोशी, जोशी इंफोसिस के प्रबंध निदेशक
रोहित जोशी और एयरटेल कुल्लू क्षेत्र के इंजीनियर अनित कुमार और जगदीश ने बच्चों को फाइबर ऑप्टिकल स्प्लिसिंग के बारे में जानकारी दी और अभ्यास कराया तथा बच्चों से इसका प्रदर्शन करवाया।