तूफान मेल न्यूज,आनी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में वीरवार को एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का आगाज किया।
शिविर की शुरुआत एनएसएस की छात्राओं ने दीप वंदना से किया।
इस शिविर में मुख्य अतिथि को टोपी,मफलर व बैज पहनाकर सम्मानित किया।
उसके बाद बच्चों ने “महा महनीयं मेधाविन त्वदीयं स्वागतम कुर्वम” संस्कृत भाषा में स्वागत गीत गाया। इसके साथ एनएसएस की छात्राओं ने “ऊंचे गगन में ऊंचे पवन में” शिविर गीत गाकर सभी को जागरूकता का संदेश दिया।
एनएसएस कार्यक्रम के प्रभारी बृजलाल ठाकुर ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा बताई।
वहीं मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि शिविर में सभी भाग लेने वाले स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं अपने वास्तविक जीवन में कर्मठ, निष्ठावान व स्वावलंबी बने।उन्हेंने कहा कि वे निजी जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आंतरिक मन से खरे उतरें, तभी वे एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं। कहा कि सभी अनुशासन की मर्यादा में काम करें तथा समाज को अपने व्यक्तित्व से अभिप्रेरित करें तथा अपने व्यावहारिक गुणों से समाज को अपनी ओर आकर्षित करें।
शिविर में स्कूल के उप प्रधानाचार्य कृष्ण ठाकुर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
स्कूल के प्रवक्ता उमाशंकर दीक्षित ने जानकारी दी कि इस आवासीय शिविर में 44 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं, जिसमें 19 छात्र और 25 छात्राएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ उप प्रधानाचार्य कृष्ण ठाकुर, प्रवक्ता डोला राम शर्मा , उमाशंकर दीक्षित एनएसएस कार्यक्रम के प्रभारी बृजलाल ठाकुर, महिला प्रभारी बिपा वर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर समेत अनेक लोग मौजूद थे।