रविवार से अटल टनल होकर केलांग-मनाली और उदयपुर मनाली के बीच छोटे वाहनो की आवजाही को दी इजाजत
मनाली से नार्थ पोर्टल और केलांग की तरफ आने वाले सेलानियों को फ़ॉर वाई फ़ॉर वाहनो से सफर करने की दी हिदायत
तूफान मेल न्यूज, केलांग।
केलांग ताजा बर्फबारी के बाद उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने सहायक आयुक्त संकल्प गौतम और एसडीएम रजनीश शर्मा तथा परियोजना अधिकारी आइटीडीपी सोनू गोयल के साथ शनिवार को अटल टनल नार्थ पोर्टल तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नार्थ पोर्टल में तैनात पुलिस कर्मियों के अलावा वाहन चालकों से फीड बेक लेने के बाद उपायुक्त ने बताया कि रविवार से अटल टनल होकर केलांग-मनाली और उदयपुर मनाली के बीच छोटे वाहनो की आवजाही को इजाजत दी जाएगी। कहा नार्थ पोर्टल से कोकसर की तरफ सड़क पर बर्फ जमी होने से सैलानी उस तरफ सफर करने से बचे। राहुल कुमार ने कहा कि सड़क मार्ग छोटे वाहनो की आवजाही के लिए पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन देर शाम, रात और सुबह यह जल्दी किसी भी वाहन को इस रूट पर आवजाही की इजाजत नही होगी। क्योंकि ताजा बर्फबारी के कारण देर शाम और सुबह के समय पानी जमने से सफर जोखिम भरा हो सकता है। उपायुक्त ने मनाली से नार्थ पोर्टल और केलांग की तरफ आने वाले सेलानियों को फ़ॉर वाई फ़ॉर वाहनो से सफर करने की हिदायत दी है। राहुल कुमार ने कहा कि जिला लाहुल स्पीति में बर्फबारी के बाबजूद सड़कें और बिजली आपूर्ति सुचारू है।