तूफान मेल न्यूज,सैंज एनएचपीसी के पार्बती-III पावर स्टेशन द्वारा वीरवार को परियोजना के प्रशासनिक भवन में रोटरी आई हॉस्पिटल, बजौरा के सहयोग से एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं हेल्थ टाक का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद ने किया।

यह नेत्र जाँच शिविर पावर स्टेशन के नियमित कार्मिकों और संविदाकार के कार्मिकों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय निवासियों ने भी लाभ प्राप्त किया। शिविर एवं हेल्थ टाक के उदघाटन के दौरान परियोजना के महाप्रबंधक (प्रभारी) ने उपस्थित लोगों को आँखों स्वास्थ्य के प्रति स्वयं सचेत रहने का संदेश दिया और सभी के स्वस्थ्य का कामना की। इसके साथ ही उन्होनें रोटरी आई हॉस्पिटल, बजौरा से आई नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तनुश्री चट्टर्जी तथा उनकी टीम का भी आभार प्रकट किया। रोटरी आई हॉस्पिटल की डॉ. तनुश्री चट्टर्जी ने इस दौरान उपस्थित लोगों को आँखों की देखभाल और उपचार से संबन्धित महत्त्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। इस शिविर में लगभग 91 मरीजों की नेत्र जांच किया गय। पावर स्टेशन की ओर से कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), ए. षनमुगम, महाप्रबंधक (सिविल), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शतरूपा भट्टाचार्जी सहित एनएचपीसी के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।