स्व. गंगा देवी की शोक सभा में हुए शामिल
जेपी नड्डा की बुआ थी स्व. गंगा देवी
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार को कल्लू के शास्त्री नगर पहुंचे। इस दौरान वह स्वर्गीय गंगा देवी की शोकसभा में भी शामिल हुए। वहीं इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपनी पत्नी डॉक्टर मल्लिका नड्डा और अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। इस शोक सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे भी उपस्थित रहे।

स्वर्गीय गंगा देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ थी और बीते कुछ दिनों पहले शास्त्री नगर में उनका निधन हुआ था। स्वर्गीय गंगा देवी की अंतिम इच्छा के अनुसार उनका दाह संस्कार बिलासपुर में किया गया था और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उस दौरान भी दाह संस्कार में शामिल हुए थे। ऐसे में अब शास्त्री नगर स्थित निवास में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज भी उपस्थित रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि स्वर्गीय गंगा देवी अपने जीवन के दौरान भी सामाजिक कार्यों में उपस्थिति दर्ज करवाती रही और समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए भी लगातार कार्य करती रही। ऐसे में अब उनका देहावसान हो गया है और उनकी शिक्षाओं को आज भी उनका पूरा परिवार याद करता है।