कुल्लू में भाजपा ने पहले ही लगाए थे राशि की बंदर बांट के आरोप
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो….
हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के चलते हजारों लोग बेघर हो गए तो वही करोड़ों रुपए के संपदा भी नष्ट हो गई। ऐसे में कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रभावितों को जो मुआवजा राशि दी गई उसमें बंदर बांट की गई। इस बात का पता इससे चलता है कि अब कुल्लू के मणिकर्ण में प्रशासन के द्वारा पटवारी को सस्पेंड किया गया है। ढालपुर में कांग्रेस सरकार को घेरते हुए जिला कुल्लू भाजपा के प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कहा कि भाजपा के नेता पहले से ही आपदा के दौरान दी जा रही मुआवजा राशि में बंदर बांट की बात कह रहे थे और भाई भतीजावाद को कांग्रेस सरकार के द्वारा बढ़ावा दिया गया। अब भाजपा के द्वारा भी इस मामले में एक आरटीआई लगाई गई थी और आरटीआई लगने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा मणिकर्ण इलाके में मुआवजा राशि के मामले में कमेटी का गठन किया था। जिसने यह पाया गया कि पटवारी के द्वारा अनियमितता बरती गई। आदित्य गौतम ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के बड़े नेताओं के होने के भी आशंका है। क्योंकि एक पटवारी अपने स्तर पर इतनी बड़ी गड़बड़ नहीं कर सकता है। अब जिला प्रशासन को चाहिए कि वे इस मामले की जरूर जांच करें। अगर इस मामले में कांग्रेस के किसी नेता का हस्तक्षेप पाया जाता है। तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। आदित्य गौतम ने कहा कि जिस तरह से मणिकर्ण घाटी पर यह गड़बड़ सामने आई है। तो अब सरकार को चाहिए कि पूरे प्रदेश में जहां-जहां पर भी मुआवजा राशि दी गई है
उन सभी मामलों की जांच करें। ताकि जो सच में परिवार प्रभावित हुए हैं। उन्हें राहत राशि मिल सके और जिन लोगों ने धोखाधड़ी से मुआवजा राशि ली है। उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।