Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला कुल्लू के मणिकर्ण पटवार सर्कल के पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मणिकर्ण दौरे के दौरान निरीक्षण किया और यह गड़बड़झाला पाया गया। लिहाजा
डिजास्टर के बाद मुआवजे की बंदरबांट और कई तरह की अनियमितताओं पर पटवारी को सस्पेंड किया गया है। निरीक्षण के दौरान इन अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। इन दिनों पटवारी दियान इलाके में सेवारत था और निलंबन आदेश के बाद इसे भुंतर तहसील में बैठा दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा तहसीलदार रिकवरी को सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों को शिकायतें मिली कि डिजास्टर के बाद संबंधित इलाके में पटवारी ने कइयों को मुआवजा दिलाने के लिए गलत रिपोर्टस बनाई। कई जगह खोखों को भवन दर्शाया और कई जगह अवैध भवनों को जायज बताया। वास्तव में यह भवन सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से खड़े थे। कई भवन बाढ़ में पूरी तरह ढह गए और कई भवनों का कुछ हिस्सा गिरा। पटवारी ने जिस प्रकार से रिपोर्टस बनाई उससे कइयों को फर्जी तरीके से लाभ पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि कई ऐसे लोग भी हैं जिनके खातों में इस फर्जीवाड़े की वजह से पैसे भी गए। अब तहसीलदार रिकवरी पूरे प्रकरण की जांच करके इसकी परतें उधेड़ेंगे। इलाके में कई भवनों में ऐसा दर्शाया गया कि इनमें लोग रहते थे। वास्तव में वे खोखे थे और उनमें कोई भी नहीं रहता था। निरीक्षण के दौरान इन अनियमितताओं का खुलासा हुआ। अब इस प्रकरण के बाद निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन जिन लोगों को मुआवजा मिला है उनके दस्तावेजों को फिर से जांच होगी। जिन लोगों के नामों की सूची मुआवजे के लिए तैयार की गई उन सूचियों को दोबारा जांचा जाएगा। इनमें यदि कोई गड़बड़ियां पाई जाती हैं तो संबंधित कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।