तूफान मेल न्यूज,बंजार।
एनएच औट-लुहरी 305 सड़क पर एक बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया अन्यथा काफी जिंदगियों का नुकसान हो सकता था ।
हादसे ओट से बंजार की ओर आ रही एक निजी बस का मैन पट्टा सहित दो अन्य पट्टे टूटने के कारण हुआ ।
बस सड़क के साथ बने मकान के ऊपरी हिस्से से टकराने के कारण बस का फ्रंट हिस्सा लेंटर पर जा चढ़ा जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा बस नीचे खेतों जा गिरती ।
गनीमत यह रही की अगर सड़क के नीचे की ओर मकान ना होता व चालक सूझबूझ न दिखाता तो काफी जिंदगीया खतरे में पड़ सकती थी जैसे ही बस का मैन पट्टा टूटा तो बस अनियंत्रित हो गई पर बस चालक ने सुझबुझ से बस को सड़क के साथ नीचे की ओर बने लेटर के साथ भिड़ा दिया जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया ।
यह हादसा बंजार और मंगलौर एन एच 305 के मध्य पड़ने वाले गांव तरगाली में पेश आया ।
फिलहाल बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 लोगों को हल्की चोट आई है जिन्हे अस्पताल बंजार भेज दिया गया है बस में लगभग 20 से 25 स्वारी मौजूद थी ।
मौके पर जेसीबी लगा कर बस को हटाया जा रहा है वही हादसा स्थल पर सड़क मार्ग बहाल करने के साथ लोगो की सहायता करने के लिए एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां सहित ग्राम पंचायत मंगलौर के उप प्रधान पिंकू नेगी सहित ग्रामीण मौजूद है ।