तूफान मेल न्यूज,आनी। हिमाचल के जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में एक दर्दनाक कार दुर्घटना का समाचार है। यह घटना लुहरी-दलाश मुख्य मार्ग पर देर सायं घटी जब चारों तरफ अंधेरा पसरा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस मार्ग ओर ओबरी नामक स्थान पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा है। अंधेरे में ही पास के गांव के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया है और दो घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल के लिए भेज दिया है। जबकि एक अन्य घायल भी मिला है जो क्रिटिकल स्थिति में है उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयत्न किया जा रहा है। अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इस वाहन में चार से पांच सवारियां थी। DSP आनी चंद्रशेखर ने बताया कि रेस्क्यू जारी है।
ब्रेकिंग: आनी में गहरी खाई में गिरा वाहन,चार से पांच लोग थे सवार,रेस्क्यू जारी
