पेनक्रियाज अटैक से जूझ रहे विधायक अजय सोलंकी की स्थिति में सुधार

Spread the love

हफ्ता और रहना होगा पीजीआई में, डॉक्टरों ने मिलने वालों को इस वजह से किया माना
तूफान मेल न्यूज,नाहन ।
करीब आठ दिनों से पीजीआई में एडमिट नाहन के विधायक अजय सोलंकी के स्वास्थ्य में अब हल्का सा सुधार नजर आ रहा है। विधायक पर हुए जटिल पेनक्रियाज अटैक के बाद उन्हें 16 नवंबर को मेडिकल कॉलेज नाहन से पीजीआई रेफर कर दिया गया था। वही विधायक के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना को लेकर लोगों ने भगवान से प्रार्थना भी की है। बता दें कि दिवाली के दौरान ही अजय सोलंकी को अचानक पेट में जोर का दर्द उठा था। इसके बाद उन्हें तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। तमाम टेस्ट रिपोर्ट के बाद पता चला कि विधायक के पेनक्रियाज में दिक्कत आई है। चिकित्सकों के द्वारा उन्हें नाहन से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां लगातार पीजीआई के डॉक्टर उन पर नजर बनाए हुए हैं। विधायक अजय सोलंकी का इलाज पीजीआई के गैस्ट्रो विभाग में चल रहा है । जहां उनसे मिलने वालों की भीड़ को देखकर डॉक्टर ने चिंता भी व्यक्त करी। उनका इलाज कर रहे हैं डॉक्टरों ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मरीज से किसी को भी मिलने ना दिया जाए क्योंकि इस रोग में इंफेक्शन होने का बहुत ज्यादा खतरा रहता है। यही नहीं चिकित्सकों ने उनके परिजनों को भी विशेष हिदायत के साथ मरीज से मिलने का मौका दिया हुआ है।
वही नाहन में उनके समर्थ कौन है उनके लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
वही अजय सोलंकी के भाई महीपत सोलंकी ने बताया कि अभी उन्हें पीजीआई से छुट्टी मिलने में हफ्ते भर का समय और लग सकता है। महीपत ने बताया कि विधायक के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है उन्होंने कहा कि जल्द ही वह ठीक होकर जनता के बीच में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!