तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू के सुल्तानपुर कुल्लू,लोरन मोड़ के समीप एक मकान में रहस्यमयी धमाका हुआ है। इस धमाके की आवाज पूरे कुल्लू शहर में गूंजी और जनता धमाके की बड़ी आवाज को सुनकर हैरत में पड़ गई। स्थानीय लोग एक-दूसरे से पूछते नजर आए कि इतना बड़ा धमाका कहां हुआ। बाद में पता चला है कि यह धमाका सुल्तानपुर के एक मकान में हुआ है। पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है कि आखिर यह ब्लास्ट कैसे हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धमाके के कारणों की जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया में धमाका रसोई गैस के लीक होने से माना जा रहा है। यह
घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे घटी और केहर सिंह के मकान में यह घटना घटी। धमाके की आवाज इतनी जोर से हुई कि आसपास के सभी मकान जहां कांप उठे वहीं घटनास्थल पर मकान के परखच्चे उड़ गए। इस घटना से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ लगते 16 कमरों का मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

धमाके के कारण आसपास के 6 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। धमाके बाले कमरे में वहां रह रहा किराएदार सुरेश लगघाटी इस घटना में घायल हो गया जिसे तुरंत इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। वहीं दो अन्य आंशिक रूप से घायल हुए हैं। वहीं धमाके की जांच को मंडी से फोरेंसिक टीम बुलाई गई है।