तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में औट टनल में एनएचपीसी की बस व एक कार में टक्कर हो गई। बस स्टाफ को ड्यूटी पर ले जा रही थी जो एचआरटीसी की बस है। यह बस एक निजी कार से टक्कर गई । यह हादसा औट टनल में हुआ है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी के बस चालक की मुस्तैदी के चलते करीब दो दर्जन लोगों की जान बच गई है। बस में एनएचपीसी पार्वती परियोजना के 22 स्टाफ सवार थे। वे सभी सुरक्षित बताए हैं।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस एनएचपीसी ने स्टाफ को कार्यालय लाने और घर ले जाने के लिए हायर कर रखी है जो सुबह शाम स्टाफ को कार्यालय और घर लाने और ले जाने का काम करती है, लिहाजा शुक्रवार को भी जब एचआरटीसी के क़ुल्लू डिपो की एचपी-66-6065 स्टाफ को क़ुल्लू और अलग अलग जगह से लेकर सैंज के विहाली जा रही थी कि जैसे ही बस औट टनल क्रॉस कर रही थी कि सामने से एक पीबी-31पी-0807 गलत दिशा में आई और दोनों के बीच टक्कर हो गई। ऐसे में इस हादसे में कार और बस के भीतर कुछ यात्रियों को आंशिक चोटें आई है।
उधर एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग का कहना है कि हमारी बस और कार के बीच टक्कर हुई है लेकिन सभी लोग सुरक्षित है।