तूफान मेल न्यूज,शिमला। पहले आसमान ने तबाही मचाई और अब तबाही के बाद सूखे की भारी मार किसान-बागबानों को परेशान कर रही है लेकिन मौसम विभाग ने कुछ खुशखबरी दी है कि कल से प्रदेश के कुछ स्थानों पर जमीन गीली होने जा रही है। प्रदेश के कई भागों में पांच दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना मानी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 25 नवंबर की रात से राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 26 से 30 नवंबर तक राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 27 नवंबर को अधिकतर भागों में बारिश व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। एक-दो स्थानों के लिए अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यदि मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सही निकली तो किसानों,बागबानों व पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर रौनक आएगी।
लंबे सूखे के बाद हिमाचल में बर्फबारी व बारिश के आसार कल से
