तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर।
बिलासपुर का ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान एक बार फिर राष्ट्रीय क्रिकेट
मैचों का साक्षी बनने जा रहा है। मौका है कूच बिहार ट्राफी के मैचों का,
जिनका आयोजन बिलासपुर में हो रहा है। इसमें मेजबान हिमाचल प्रदेश के
अलावा कर्नाटक, जम्मू कश्मीर और उतराखंड की टीमें भाग ले रही हैं। खास
बात यह है कि इस बार कर्नाटक की टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
राहुल द्रविड़ के पुत्र समित द्रविड़ अहम हिस्सा हैं। यह टीम बिलासपुर
पहंुच गई है तथा नेट प्रेक्टिस में खूब पसीना बहा रही है। वहीं चुनौतियों
का सामना करने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम भी पूरी तरह से तैयार
है। बिलासपुर में कूच बिहार ट्राफी अंडर-19 पुल-बी के यहां पर तीन मैच
खेले जाएंगे। यह जानकारी देते हुए बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट चयन समिति
सदस्य तथा बिलासपुर क्रिकेट एसोशिएशन के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि
हिमाचल प्रदेश की टीम अपना पहला मैच 24 नवंबर को कर्नाटक के साथ खेलेगी।
चार दिवसीय इन मैच की श्रृंखला में दूसरा मैच एक दिसंबर को जम्मू कश्मीर
और हिमाचल के मध्य होगा। जबकि तीसरा मैच 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक हिमाचल
प्रदेश और उतराखंड के मध्य खेला जाएगा। विशाल जगोता ने बताया कि इस बार
ग्राउंड स्टाफ की ओर से पिच और मैदान तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की गई
है। इस बार के तीनों मैच अलग-अलग पिच पर खेले जाएंगे जबकि सभी मैचों के
लिए ग्रीन विकेट विशेष तौर पर तैयार की गई हैं। लीग कम नाकआउट आधार पर
खेले जाने वाले इस मैचों का आनंद उठाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों के
बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। विशाल जगोता ने इन मैचों को लाइव
देखने के लिए जिला वासियों को सादर आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि
कूच बिहार ट्राफी में परफार्म करना आने वाले क्रिकेटरों के लिए भविष्य को
संवारने के लिए सफलता का पायदान साबित होता है। इसलिए सभी खिलाड़ी दिन रात
एक कर रहे हैं। वहीं बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान में इंटरनेशनल और
आईपीएल क्रिकेटरों में शामिल विरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, सुरेश रैना,
हरभजन सिंह, ऋषभ पंत, उन्मुक्त चंद, आशीष नेहरा, अशोक डिंडा आदि दर्जनों
खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ के पुत्र समित द्रविड़ भी पहुंचे बिलासपुर, बहा रहे हैं पसीना
