तूफान मेल न्यूज,परवाणू।
परवाणू के टकसाल क्षेत्र में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय धर्मवीर पुत्र गोपाल निवासी गांव पुरला डाकघर टकसाल तहसील कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक ने देर रात को घर में ही फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जब किसी ने युवक को फंदे पर लटका हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।
उधर, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने फंदे से झूल कर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा है।
प्रदेश में युवक ने फंदा लगाया हुई मौत,26 वर्ष का था मृतक धर्मवीर
