जिलास्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love


तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला के तत्वाधान में तथा श्री व्यास संस्कृत महाविद्यालय रघुनाथपुर कुल्लू व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू के सहयोग से जिलास्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन देवसदन कुल्लू व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) कुल्लू के सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण जिला के लगभग 100 छात्रों ने विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस समारोह के मुख्यातिथि जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत अकादमी हिमाचल प्रदेश के सचिव डॉ केशवानन्द कौशल ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भाषाधिकारी डॉ. सीता राम ठाकुर रहे। समारोह के अध्यक्ष डॉ केशवानन्द कौशल ने बताया कि छात्रों को विशेष रूप से संस्कृति, संस्कृत, संस्कारों के प्रतिष्ठापन के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन करना बहुत आवश्यक है। संस्कृत भाषा न केवल भाषा है बल्कि यह एक वैज्ञानिक भाषा है इसलिए अपने प्रतिदिन के कार्यों के निष्पादन के लिए संस्कृत भाषा का अध्ययन करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में अन्य गण्यमान्य विद्वान भी उपस्थित रहे जिनमें डॉ. ओम कुमार शर्मा, आचार्य बलदेव शर्मा, डॉ. पुरषोत्तम लाल ठाकुर, डॉ लीलाधर वात्स्यायन, प्रेमलता ठाकुर, डॉ मनोज शैल, डॉ ज्ञानेश्वर तथा प्रेम ठाकुर आदि विद्वान उपस्थित रहे। संस्कृत प्रतियोगिता के अव्वल रहे प्रतिभागी।
संस्कृत भाषण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में श्रुति कौशल प्रथम, विश्वास द्वितीय, जीवन लता तृतीय। कनिष्ठ वर्ग में यशिका ठाकुर प्रथम, रेशम ठाकुर द्वितीय, पवन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
संस्कृत गीत प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सुकृति प्रथम, श्रुति द्वितीय, दिव्या तृतीय। कनिष्ठ वर्ग में सानवी प्रथम, सुरभि ठाकुर द्वितीय, प्रोमिला देवी तृतीय स्थान पर रहे।
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में रेखा प्रथम, श्रेया द्वितीय, टीकम राम तृतीय। कनिष्ठ वर्ग में सुमन ठाकुर प्रथम, तनवी ठाकुर द्वितीय, सुशीला ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
मन्त्रोच्चारण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में चांदनी प्रथम, ईशान ठाकुर द्वितीय, वंशज शर्मा तृतीय। कनिष्ठ वर्ग में ईशानी ठाकुर प्रथम, दीया ठाकुर द्वितीय ओर सतीश तृतीय स्थान पर रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!