तूफान मेल न्यूज, शिमला
कल 19 नवंबर यानि रविवार को विश्वकप के फाइनल मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है। बता दें यह महा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच दोपहर दो बजे विश्वकप का फाइनल मुकाबला शुरू होगा। ऐसे में सबकी नजरें मैच पर रहेंगी। नगर निगम इस महा मुकाबले के लिए राजधानी शिमला के मालरोड पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने जा रहा है। बता दें टाउनहॉल के आसपास यह बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। यहां लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान मुख्यमंत्री को इसके लिए न्योता भी देने जा रहे हैं। बता दें इस वीकेंड पर भी हज़ारों सैलानी शिमला आएंगे, जिन्हें भी यह खिताबी मुकाबले का रोमांच देखने को मिलेगा