तूफान मेल न्यूज, चम्बा
जिला चंबा में भरमौर की सचुईं पंचायत के बाड़ी गांव में 2 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई थी। जानकारी के मुताबिक, दिला राम पुत्र जहरी राम, मदन पुत्र दिला राम, उमा शंकर पुत्र दिला राम के 8 कमरों के संयुक्त मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उधर, तहसीलदार भरमौर तेज राम ने प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की है।