तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। धार्मिक नगरी मणिकर्ण में युवक व युवती की संदिग्ध मौत का समाचार है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है कि आखिर मौत किन कारणों से हुई है।
विस्तार खबर……मणिकर्ण घाटी के तेगड़ी नाला में युवक-युवती की संदिग्ध मौत,हत्या की आशंका
मणिकर्ण घाटी के तेगड़ी नाला में गर्म पानी के कुंड में युवक-युवती के संदिग्ध रूप में शव बरामद किए गए हैं। युवक-युवती की आयू 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। अभी युवक-युवती की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया में गर्म पानी की गैस लगने से मौत का कारण माना जा रहा है। लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। वहीं हत्या की भी आशंका जाहिर की जा रही है। यह दोनों शव संदिग्ध रूप में पाए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नग्न अवस्था में थे और युवती का शव कुंड के अंदर छाती के बल पड़ा था और युवक का शव कुंड के बाहर था। पुलिस जांच में जुट गई है। एएसपी संजीव चौहान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच हो रही है। उधर थाना प्रभारी मणिकर्ण प्रदीप सेन सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। उधर एसएचओ मुनीष शर्मा मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा यहां गर्म पानी का कुंड है और कैपिंग साइट है लेकिन आजकल किसी भी प्रकार का टूरिस्ट न होने से कैपिंग साईट बंद पड़ा था।