तूफान मेल न्यूज,दिल्ली।
वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं।
पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया।
अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में कीवी टीम सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जादू न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच के दौरान भी देखने को मिला। शमी ने फिर पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। मौजूदा वर्ल्ड कप में यह तीसरा मौका है जब शमी ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर भारत पहुंचा फाइनल में, देश में खुशी का माहौल
