तूफान मेल न्यूज, सिरमौर
हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के उपमंडल श्री रेणुकाजी में एक नाबालिग ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। बता दें कि मामला 15 अक्टूबर का है जब पीड़िता ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। मिस्त्री का काम करने वाले आरोपी ने पहले नाबालिग को बहलाया-फुसलाया और जब पीड़िता आरोपी के झांसे में आई तो आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया। जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। जब पीड़िता गर्भवती हुई तो उसने आरोपी से शादी करने के लिए कहा लेकिन आरोपी ने उसे शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत कराई। जिसके बाद यह मामला रेणुकाजी पुलिस थाना में पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को अस्पताल में पहुंचकर नाबालिग का मेडिकल करवाया और नवजात बच्चों का डीएनए भी किया है।