तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कुल्लू ज़िला के थाना पतलीकूहल के अन्तर्गत पुलिस ने फोजल में नाकाबंदी के दौरान नरेन्द्र सिंह (41 वर्ष) पुत्र श्री गुरदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर खिदरावाद तहसील खरड़ ज़िला मोहाली (पंजाब) के कब्जे से 12.928 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया है । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । आगामी अन्वेषण ज़ारी है