तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
गड़सा घाटी के शौंडाधार में एक युवक का शव बरामद हुआ है। यह शव खून से लतपत मिला है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और क्षेत्रीय अस्पताल क़ुल्लू के शव गृह में लाया है। जहां शव का पोस्टमार्टम होगा।
जबकि परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है।
उधर, पुलिस ने भी इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना बीती रात की हैं
परिजनों ने पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए और घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिस स्थिति में शव मिला है उससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है और पुलिस जांच में जुट गई है।
खून से लथपथ युवक का शव मिला, हत्या की आशंका
