तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
सोमबार सुवह करीब साढ़े नो बजे के करीब पतलीकूहल पनगां सड़क पर खड़ी लाल जिप्सी नंबर एचपी 72सी 8046 में आग लग गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जिप्सी ऊना निवासी कर्नल विक्रम विक्रस सिंह के नाम पंजीकृत है।

यह वाहन काफी अरसे से सड़क के किनारे खड़ा था। लेकिन आग किन कारणो से लगी इसकी कोई जानकारी नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि समय पर अग्रिशमन केंद्र के दल ने समय रहते जिप्सी को टोटल लॉस होने से बचा लिया। पुलिस ने बताया कि आग के लगने की क्या वजह रही इसकी छानबीज की जा रही है। दमकल केंद्र पतलीकूहल प्रभारी छापे राम ने बताया की जिप्सी में लगी आग की खबर मिलते ही दमकल वाहन को लेकर आग पर काबू पा लिया है जिसमें करीब 20 हजार रूपये तक का नुकसान जिप्सी को पहुंचा हैं। उधर एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने जिप्सी में आग लगने की पुष्टि की है और आग लगने की वजह की छानबीन की जा रही है।