तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
ए.एन.टी.एफ कुल्लू की टीम , जिसमें निरीक्षक इन्द्र सिंह ,मुख्य आरक्षी रणधीर सकलानी तथा आरक्षी बबन सिंह शामिल थे , ने जोगिमन्द्रनगर की चौहार वैली में गढ़ नामक स्थान पर जंगल मेंं सरकारी भूमि रकवा 04-06-00 बिघा पर भांग की अवैध खती के 64,238 (चौसठ हजार दो सौ अड़तीस) पौधे बरामद किए।

जिस पर ए.एन.टी.एफ. कुल्लू द्वारा पुलिस थाना पधर में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया । उपरोक्त भांग की खेती किस व्यक्ति द्वारा की गई है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।
