तूफान मेल न्यूज , कांगड़ा बीड़ बिलिंग घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में बदेहड़ घट्टा निवासी श्रवन कुमार (41), बीड़ क्योर निवासी शशि कपूर (41) पैराग्लाइडर पायलट और थुरल साई निवासी रोहित कुमार (38) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार तीनों युवक निजी गाड़ी (एचपी 53ए-9207) में देर रात्रि राजगुंधा से बीड़ लौट रहे थे। राजगुंधा से करीब 7 किलोमीटर दूर गू नाला के करीब कार गहरी खाई में लुढ़क गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद युवकों के शव सड़क तक पहुंचाया। डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेज दिया था। पुलिस हादसे के कारणों को लेकर जांच कर रही है।
बीड़ बिलिंग घाटी में एक दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौत
