तूफान मेल न्यूज,डेस्क।
भारत सरकार अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है। इस सिस्टम को टेस्ट करने के लिए सरकार ने एक मैसेज भेजा है, जो देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर आया है। देशभर में बहुत से यूजर्स को इमरजेसी अलर्ट के नाम से ये मैसेज आया है।
इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है। ये मैसेज पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसे नेशनल डिजास्टर द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम को इमरजेंसी के वक्त लोगों को अलर्ट करने के लिए यूज किया जाएगा।
क्यों ऐसे मैसेज भेज रही है सरकार?
आपने मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि इस तरह के मैसेज सरकार क्यों टेस्ट कर रही है? दरअसल, इस ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल इमरजेंसी के वक्त किया जाएगा। मान लीजिए किसी एरिया में सरकार को बाढ़ की या फिर तूफान का अलर्ट जारी करना है। उस स्थिति में सरकार इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकेगी।
ये पूरा प्रॉसेस ठीक उसी तरह से काम करेगा जैसे रेडियो पर वार्निंग का मैसेज भेजा जाता है। चूंकि अब लोगों के पास फोन होता है और अपने ज्यादातर काम के लिए वो इसका ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सरकार लोगों को चेतावनी भेजने के नए तरीके पर काम कर रही है।