Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
खंडों के चुनाव संपन्न होने के बाद अब जिला कर्मचारी महासंघ के चुनाव 18 अक्टूबर को आशा क्लब सरवरी में होने जा रहे हैं,ये जानकारी देते हुए शहरी इकाई के अध्यक्ष तेजा सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को संविधानिक रूप से खंडों और विभागीय चुनावों द्वारा बनी नई कार्यकारिणी जिला के चुनाव करवाएगी जिसमे की त्रिलोक ठाकुर प्रवेक्षक एवं पूर्व अतिरिक्त महासचिव अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं संघ जो वर्तमान में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं विशेष रूप से शिरकत करेंगे ,उनके साथ उद्यान विभाग कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजीव चौहान,जल शक्ति विभाग के मिनिस्टीरियल विभाग कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एल डी चौहान , रविंद्र मेहता एवं निप्पी ठाकुर आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति रहेंगे जिनका स्वागत ढोल नगाड़ों की थाप पर किया जाएगा ।कुल्लू की पारंपरिक धाम भी परोसी जायेगी ।
जिला कुल्लू के प्रवेक्षक संजीव भारद्वाज ने बताया कि चुनावों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जिला कुल्लू के चुनाव ऐतिहासिक होंगे । चुनावों में नवनियुक्त सातों खंडों में चुनी गई कार्यकारिणी के प्रतिनिधि और विभागीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और उन्हे पूरी उम्मीद है कि जिला स्तर पर एक शसक्त कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जिसमें ये हर संभव प्रयास किया जाएगा कि अधिकांश विभागों और श्रेणियों को सम्मिलित किया जा सके ।
उन्होंने जिला के कर्मचारियों से भी एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद संगठन से निकले हैं और इसकी महत्ता को भली भांति समझते हैं वो निश्चित तौर पर एक संविधानिक तौर पर चुने हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के संगठन को मान्यता प्रदान करेंगे ।जिला में जो भी कार्यकारिणी चुन के आएंगी वो कर्मचारी हितों के लिए काम करेगी जिसमें सभी कर्मचारी साथियों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। राज्य स्तरीय चुनाव भी 27 अक्टूबर को नव बिहार शिमला में किए जायेंगे जहां से कर्मचारी महासंघ के नए अध्याय का आरंभ होगा ।