Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
रोटरी क्लब कुल्लू की नवनियुक्त कार्यकारिणी द्वारा कार्यभार सँभालने के अवसर पर रोटरी इंस्टालेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l नवनियुक्त रोटरी अध्यक्ष अंशुल पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी इंस्टालेशन कार्यक्रम हर वर्ष की भाँति इस बार भी भव्य रूप से मनाया जाना था, लेकिन हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के कारण इसे सादगी से मनाया गया l इस बहुत ही सादे कार्यक्रम के आरंभ में इस प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गवां चुके मृतक आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया l रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,51,000/-की राशि देने का निर्णय भी लिया गया l इस मौके पर रोट्रैक्ट क्लब कुल्लू का भी गठन किया गया जिसमें जागृति पराशर को चार्टर्ड प्रेसिडेंट,रोहित ठाकुर को चार्टर्डसेक्रेटरी,अमृतांश ,संध्या,कमल चौहान को सदस्य के रूप में शामिल किया गया l नवनियुक्त कार्यकारिणी में रोटेरियन डाo पी डी लाल को क्लब फाउंडेशन चेयर , रोटेरियन बी के कपूर को क्लब एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ,रोटेरियन अनुज मलिक को डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विसेज़,रोटेरियन विकास कुमार को डायरेक्टर कॉम्यूनिटी सर्विसेज़ ,रोटेरियन राजीव सिंह को क्लब मेम्बरशिप चेयर ,रोटेरियन अमन भल्ला को डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज़,रोटेरियन राजेश सूद को क्लब पब्लिक इमेज चेयर ,रोटेरियन नवीन सोनी को डायरेक्टर लिटरेसी,रोटेरियन पूजा मलिक को डायरेक्टर वुमन वेलफेयर ,रोटेरियन ज्ञान बाँगा को डायरेक्टर पल्स पोलियो,रोटेरियन विनोद सोनी को क्लब सर्विसेज़ प्रोजेक्ट चेयर,रोटेरियन नीरज बहल को क्लब ट्रेज़रार ,रोटेरियन इंदीवर मेहता को डायरेक्टर रोटेक्ट क्लब ,रोटेरियन अंकुर अग्रवाल को न्यू जनरेशन यूथ सर्विसेज़,रोटेरियन मोहित चावला को वोकेशनल सर्विसेज़,रोटेरियन राजेश दूसेजा को डायरेक्टर क्लब एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज़ के पद से नवाजा गया l ज्ञात रहे कि रोटरी इंटरनेशनल एक एसी संस्था है जो पिछले 110 वर्षों से सामाजिक सरोकार व मानव कल्याण के कार्यों में अग्रणी रही है l क्लब द्वारा समय समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प व निःशुल्क आई कैम्प लगाये जाते हैं l बजौरा रोटरी आई अस्पताल में ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क आँखो का इलाज व ऑपरेशन किए जाते हैं ।इंस्टालेशन के इस कार्यक्रम में क्लब द्वारा राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोवर स्काउट लीडर प्रोफ़ेसर ज्योति चरन को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया l