Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
पटवार सर्कल पांवटा साहिब में तैनात चौकीदार द्वारा एक लाख रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। मामला पांवटा साहिब के पटवार कार्यालय से जुड़ा है। जहां पर एक चौकीदार द्वारा इंतकाल चढ़ाए जाने के नाम पर एक लाख रूपए लिए गए।
इस पूरे मामले का खुलासा वार्ड नंबर 9 की पार्षद मीनू गुप्ता के पति राजेश गुप्ता उर्फ नन्हे भाई द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि इंतकाल चढ़ाने के लिए उनके एक जानकार से पटवार वृत्त पांवटा साहिब में तैनात चौकीदार द्वारा एक लाख रुपय लिया गया।
जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत चौकीदार जो की पटवार वृत पांवटा साहिब में टेंपरेरी तौर पर रखा गया उससे एक लाख रुपए वापस करने के लिए कहा। इस दौरान फोन पर चौकीदार ने कई बार उसे आश्वासन दिया कि वह ₹100000 लौटा देगा क्योंकि जो काम उसे सौंपा गया था वह नहीं हुआ है और आखिर में चौकीदार द्वारा एक लाख रुपए लौटा दिए गए।
लेकिन पार्षद राजेश गुप्ता ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया। राजेश गुप्ता ने बताया कि पटवार वृत्त में चौकीदार के पद पर तैनात अविनाश ने इंतकाल को पटवार वृत्त के रजिस्टर में चढ़ा भी दिया था लेकिन तहसीलदार ऋषभ शर्मा द्वारा इस पूरे मामले को भांप लिया गया और उन्होंने तुरंत इंतकाल को रोक दिया।
इस पूरे मामले को लेकर पार्षद पति राजेश गुप्ता ने शिकायत तहसीलदार को भी की है। वार्ड नंबर 9 की पार्षद मीनू गुप्ता के पति राजेश गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में कईं रिकॉर्डिंग और वीडियो सामने आई है तथ्यों को आधार मानते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
वही जब इस बारे में तहसीलदार ऋषभ शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तहसील पांवटा साहिब, पटवार वृत में कार्यरत चौकीदार अविनाश द्वारा इंतकाल की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। कार्यवाही करते हुए उन्हें फिलहाल उनके पद कार्यों से मुक्त किया गया है।